PM Modi in Australia: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मौजूद हैं। वे वहां 20000 से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित कर रहे हैं। सिडनी में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में सिडनी के पश्चिमी में बसे हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया किया जाएगा। हैरिस पार्क में लगभग हर दूसरा आदमी भारतीय है या फिर वह भारत से जुड़ा है। वहीं इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन और गजल गायक अनूप जलोटा भी पहुंचे। अनूप जलोटा ने इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की है।

अनूप जलोटा ने की पीएम की तारीफ
अनूप जलोटा का कहना है कि दुनिया भर में लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा यहां तक कि पाकिस्तान भी उन्हें प्यार करता है। पाकिस्तान में लोग कहते हैं कि उन्हें मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है। दरअसल अनूप, सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां पीएम का सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे कहा 'सिडनी में जितने भी लोग हैं, वे सब मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं। उनके मन में एक ही इच्छा है कि मोदी देश के परमानेंट बन जाएं।' पीएम मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं।
#WATCH | At Qudos Bank Arena in Sydney where PM's community event will be held shortly, singer Anup Jalota says, "People love PM Modi. Even Pak loves him. People in Pak say they need a leader like him...People in Sydney have one thing in heart - they want him as permanent PM." pic.twitter.com/3fRYZPE8VJ
— ANI (@ANI) May 23, 2023
लिटिल इंडिया में बदलेगा हैरिस पार्क
पीएम मोटी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में हो रहे कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया की वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत है। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।
Posted By: Ekta Sharma
- # PM Modi in Australia
- # anoop jalota
- # entertainment
- # pakistani
- # anoop jalota in australia
- # PM Modi
- # sydney
- # PM Modi in sydney
- # singer
- # पीएम मोदी
- # पीएम मोदी इन ऑस्ट्रेलिया
- # एंटरटेनमेंट
- # पाकिस्तान
- # अनूप जलोटा इन ऑस्ट्रेलिया
- # पीएम मोदी
- # सिडनी
- # पीएम मोदी सिडनी
- # सिंगर अनूप जलोटा