बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने फिल्मी करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं। उन्होंने लंबे समय से कोई खास किरदार नहीं निभाया और उनकी एक्टिंग या किरदार को लेकर चर्चा भी कम ही होती है। लेकिन, अपनी निजी जिंदगी के चलते रेखा अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हो रहा है।
इंडियन आईडल 2020 में रेखा ने शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने वाली बात में टिप्पणी की थी। इसके बाद से फिर उनकी निजी जिंदगी को लकेर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी रेखा ने इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
क्या गुपुचुप शादी की सच्चाई ?
अमिताभ से ब्रेकअप के बाद संजय दत्त के साथ रेखा के अफेयर की खबरें सामने आई थी। दोनों ने 1984 में फिल्म जमीन आसमान में साथ काम किया था यहीं से इन अफवाहों को हवा मिली। कहा जाता है कि इसी समय संजय ड्रग्स के चंगुल में फंसे हुए थे। इस वजह से उनकी फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो रही थी। रेखा ने उनको इस दौर बाहर निकालने का जिम्मा उठाया था। इसी वजह से दोनों की गुपचुप शादी की खबरें भी सामने आई। हालांकि, बाद में संजय ने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा था कि उनकी शादी नहीं हुई है।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Rekhas affair
- #Rekhas decret marrige with Sanjay Dutt
- #Rekha
- #Sanjay Dutt
- #Amitabh bacchan
- #bollywood news
- #celebs
- #Affair rumars
- #sanjay dutt career
- #rekha film
- #indian idol 2021