Republic Day 2023: 26 जनवरी यानी की आज रिपब्लिक डे है। आज देशभर में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है। हर तरफ देशभक्ति के गानों के साथ रिपब्लिक डे का जश्न मनाया जा रहा है। 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में हर त्योहार, हर दिवस बड़े ही खास तरीके से मनाया जाता है। ऐसे में अब रिपब्लिक डे के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। आइए हम आपको बताते हैं कि किन-किन सेलेब्स ने फैंस को रिपब्लिक डे की बधाइयां दी हैं।

अक्षय कुमार का खास संदेश

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अक्षय कुमार देश से जुड़े अवसरों पर हमेशा आगे रहते हैं। रिपब्लिक डे के खास मौके पर अक्षय ने फैंस को बधाई देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी गौरवशाली विरासत का आज बड़ा दिन। इस साल यह दिन मेरे लिए सबसे खास होने वाला है। आपको जल्द ही पता चल जाएगा। जय हिंद। अक्षय कुमार के अलावा संगीत के सरताज ए आर रहमान ने भी सभी को रिपब्लिक डे की बधाई दी है।

इन एक्टर्स ने दी बधाई

वहीं साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा है स्वतंत्रता के अनमोल गिफ्ट और दुनिया के महानतम संविधानों के एक के लिए हमारे संस्थापक पिताओं को प्यार से याद करना और सलाम करना। हमारी मातृभूमि सदैव समृद्ध रहे। हम सभी भारतीयों को 74वें गणतंत्र दिवस के ढेर सारी शुभकामनाएं। इसके साथ ही एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे विश किया है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने भी सभी देशवासियों को रिपब्लिक डे की बधाईयां दी हैं। सिंगर गुरु रंधावा ने भी ट्वीट कर फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

Posted By: Ekta Sharma

मनोरंजन
मनोरंजन
  • Font Size
  • Close