Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस समय अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को ये कपल सात फेरे लेने जा रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही शादी करने जा रहे हैं। इस शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी की तैयारियों का जिम्मा मुंबई के एक बड़े वेडिंग प्लानर को सौंपी गई है। वेडिंग प्लानर की टीम ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है। 4 फरवरी को गेस्ट जैसलमेर पहुंचना शुरू कर देंगे।
शाहरुख की बाॅडगार्ड करेंगे सिक्योरिटी
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में 5 तारीख को शुरू हो जाएंगी। दोनों की शादी की तैयारियां खूब जोरो-शोरों से चल रही हैं। वहीं सिद्धार्थ और कियारा की सिक्योरिटी भी एक खास शख्स को दी गई है। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को दिया गया है। माना जा रहा है कि आज बाॅडीगार्डस और सिक्योरिटी गार्डस की टीम रवाना हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा चुके बाॅडीगार्ड यासीन युगल अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी में सिक्योरिटी देंगे।
गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
कई सालों तक यासीन, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। इस शादी में बड़े-बड़े सितारे भी शामिल होने वाले हैं। जिसमें करण जौहर, ईशा अंबानी, शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा के नाम भी शामिल हैं। शादी से पहले ही सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जा चुके थे। शादी के इस ग्रैंड फंक्शन में 100 से 125 मेहमान ही शामिल होने वाले हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमानों के लिए 84 कमरे बुक किए गए हैं। ये कमरे काफी शानदार हैं। जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा है। इस पैलेस के एक कमरे की कीमत लगभग डेढ़ लाख है। वहीं गेस्ट के ट्रांसपोर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। शादी के लिए 70 गाड़ियां भी बुक की गई है।
Posted By: Ekta Sharma
- # Kiara advani
- # sidharth malhotra
- # shahrukh khan
- # shahrukh khan bodyguard
- # entertainment
- # bollywood
- # bollywood couple
- # sid kiara
- # jaisalmer
- # suryagrah palace
- # sid kiara wedding
- # siddharth kiara wedding
- # sid kiara wedding dress
- # कियारा आडवाणी
- # सिद्धार्थ मल्होत्रा
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # बॉलीवुड कपल
- # सिड कियारा वेडिंग
- # सिद्धार्थ कियारा वेडिंग
- # सिड कियारा वेडिंग ड्रेस
- # जैसलमेर
- # सूर्यगढ़ पैलेस
- # शाहरुख खान
- # शाहरुख खान बाॅडीगार्ड