Sushant Singh Rajput Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मुंबई की विशेष अदालत में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए गए हैं। कोर्ट ने अभी रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं। इस केस में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप दाखिल किए गए हैं। इस केस की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। वहीं स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने बताया कि सभी आरोपियों पर चार्जशीट में आरोप तय किए गए हैं। इस चार्जशीट को फाइल करते हुए उन्होंने रिया और शोविक पर मादक पदार्थों के सेवन और सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीदी और भुगतान करने के आरोप तय करने का आग्रह किया है।
कोर्ट में पेश हुए रिया और उनके भाई
अतुल सरपांडे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत आरोप तय करने वाली थी। लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका क्योंकि कुछ अभियुक्तों ने डिस्चार्ज एप्लिकेशन दाखिल की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने यह कहा कि डिस्चार्ज एप्लिकेशन पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जा सकेंगे। वहीं बुधवार को रिया और शोविक समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले वीजी रघुवंशी ने इस मामले की सुनवाई करने के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है।
एक महीना जेल में रह चुकी हैं रिया
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर फंदे से लटके पाए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पंहुची है। इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया था। रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। इसके लगभग एक महीने बाद बाॅम्बे हाईकोर्ट ने रिया को जमानत दे दी थी। रिया के साथ उनके भाई शोविक और अन्य लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स के मामले में आरोपी के रूप में पेश किया गया है लेकिन इनमें से ज्यादातर जमानत पर बाहर है।
Posted By: Arvind Dubey
- # Sushant singh rajput
- # riya chakraborty
- # sushant singh rajput case
- # drugs case
- # bollywood
- # entertainment
- # NCB charges
- # बॉलीवुड
- # एंटरटेनमेंट
- # सुशांत सिंह राजपूत
- # रिया चक्रवर्ती
- # सुशांत सिंह राजपूत केस
- # एनसीबी चार्जेस