Tandav Mirzapur Web Series: धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव मुश्किल में हैं। वहीं Mirzapur Web Series के खिलाफ भी केस दायर हुए हैं। दोनों ही मामलों में यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद Mirzapur Web Series की टीम से पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मुंबई गई हुई है। खबर है कि मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। जांच टीम 24 घंटों से भटक रही है, लेकिन अब तक उन्हें पूछताच का मौका नहीं मिल पाया है। इसी तरह लखनऊ पुलिस की एक टीम तांडव के निर्माता-निर्देशकों से पूछताछ के लिए मुंबई में है। नाराज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई पुलिस यहां किसी मामले में आती है तो 24 घंटे के अंदर सहयोग करने के साथ ही अपराधी को पकड़कर मुहैया करा दिया जाता है, लेकिन वहां जाने के बाद सहयोग नहीं कर रही है।
Tandav के निर्माता-निर्देशक समेत तीन के घर पर नोटिस चस्पा
Tandav के निर्माता निर्देशक और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के मुंबई स्थित घर व दफ्तर पर लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को नोटिस चस्पा किया। इस दौरान वेब सीरीज के निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास के दफ्तर और हेड इंडिया ओरिजनल कंटेंट अमेजन अपर्णा पुरोहित घर पर नहीं मिले। पुलिस ने तीनों को तीन सप्ताह के भीतर लखनऊ स्थित संबंधित कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। अगर तीनों निर्धारित समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Tandav
- #Mirzapur
- #Tandav Web Series
- #Mirzapur Web Series
- #Tandav latest updates
- #Tandav Case
- #Tandav video
- #तांडव
- #मिर्जापुर