Urfi Javed Photoshoot: उर्फी जावेद आज एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। उर्फी ये अच्छी तरह से जानती हैं कि उन्हें सुर्खियों में कैसे बने रहना है। उनके लुक हमेशा सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। उर्फी का लेटेस्ट लुक देख हर किसी के होश उड़ गए। उर्फी के लेटेस्ट फोटोशूट में वे टाॅपलेस नजर आ रही हैं। अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बेबाक बयानबाजी को लेकर उर्फी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस की ऐसी कोई फोटो और वीडियो नहीं होते हैं जो वायरल न हो। उर्फी के फैशन सेंस को देख लोग हैरान रह जाते हैं वहीं उर्फी के फैंस को उनके ये अंदाज काफी पसंद आते हैं।
उर्फी का टाॅपलेस लुक
उर्फी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में उर्फी टाॅपलेस नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने शरीर को सिर्फ अपने बालों से ढंका है। उर्फी इस तरह की फोटोज शेयर किया करती हैं तो उनके फैंस को उनका ये अंदाज देख ज्यादा हैरानी नहीं हुई। उर्फी के इस लुक पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अपने अतरंगी फैशन के कारण उर्फी कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कौन उनके बारे में क्या सोचता है क्या कहता है इसका अब उन पर कोई असर नहीं होता है।
लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट
ट्रोलर्स कितना ही उर्फी को ट्रोल करें लेकिन उर्फी ने आज अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि वे जहां भी खड़ी होती हैं वहां कैमरे खुद ब खुद उनकी तरफ दौड़े चले जाते हैं। बता दें कि उर्फी कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। आगे करियर को लेकर वे क्या प्लानिंग करती है इसको लेकर जब भी उनसे सवाल किया जाता है तो वे इस बात को टाल देती हैं। उर्फी की इन फोटोज पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'रणवीर सिंह बोलेंगे कि मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है।' वहीं एक और ने लिखा कि 'सिर्फ उर्फी ही ये कर सकती है।' एक अन्य ने लिखा कि 'अभी भी रणवीर से पीछे रह गई।' उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। लेकिन उर्फी को असली पहचान बिग बाॅस ओटीटी से ही मिली थी।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close
- # Urfi javed
- # urfi javed photoshoot
- # bollywood
- # urfi javed photos
- # ranveer singh
- # bollywood actress
- # entertainment
- # television
- # urfi topless look
- # urfi javed latest look
- # उर्फी जावेद
- # उर्फी जावेद फोटोशूट
- # बाॅलीवुड
- # एंटरटेनमेंट
- # टेलीविजन
- # उर्फी जावेद टाॅपलेस लुक
- # उर्फी जावेद लेटेस्ट लुक