Urfi Javed: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पठान फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिलहाल शाहरुख पठान की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म से पूरे 4 साल बाद शाहरुख ने कमबैक किया है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में शाहरुख खान के फैंस हैं, वहीं काफी लोग ये बात जानते हैं कि उर्फी जावेद भी शाहरुख को काफी पसंद करती हैं। उर्फी ने हाल ही में अपनी एक इच्छा जाहिर की है। जिसे सुनकर कुछ लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हंस रहे हैं।
शाहरुख की फैन उर्फी
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वे आए दिन अपने कपड़ों के एक्सपेरिमेंट को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। उर्फी हर बार अपने फैंस के सामने एक नया अवतार लेकर आती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उर्फी ने अपनी एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की है, जिसे सुनकर गौरी खान भी हैरान रह जाएंगी। सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्फी की दूसरी बीवी बनने की इच्छा
वायरल हो रहे उर्फी के इस वीडियो में उर्फी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। जहां पैपराजी ने उन्हें रोककर पठान को लेकर सवाल किया। उर्फी से पूछा गया कि फिल्मों को बॉयकॉट करने वाली गैंग के लिए आपकी क्या राय है। इस सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा 'मुझे बैन कर दो, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म देख लो।' वहीं शाहरुख खान के लिए उर्फी ने आगे कहा 'आई लव यू शाहरुख। मुझे दूसरी बीवी बना लो।' इस वीडियो को देख पता चलता है कि उर्फी शाहरुख की कितनी बड़ी फैन हैं।
Posted By: Ekta Sharma