ईशान खटटर जल्द फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में नज़र आएंगे। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है इसलिए प्रचार तेज है। इसी सिलसिले में ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इसी फिल्म का हिस्सा लगता है।
इस वीडियो में ईशान को 1990 के दशक की फिल्म 'हमसे है मुकाबला' के एक गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। उन्हें एेसा नाचता हुआ देखकर 'मुकाबला' के प्रभुदेवा की याद आना स्वाभाविक है।
बता दें कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है। पहले इसे 23 मार्च को लगाया जा रहा था।
इसका निर्देशन माजिद माजिदी ने किया है। ईशान और मालविका मोहनन पिछले कुछ दिनों से इस ईरानी निर्देशक की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।
बता दें कि ईशान इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्म 'धड़क' में भी नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी डेब्यू कर रही हैं। करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन्स' की यह फिल्म दरअसल एक मराठी फिल्म का रीमेक है। मराठी फिल्म 'सैराट' जबरदस्त हिट हुई थी।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे