Oscar 2023 Live: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड में जल्द ही बड़े से बड़े सितारों का मेला लगने वाला है। 12 मार्च यानी आज लाॅस एंजलिस में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड में काफी कुछ होने वाला है। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर भी नॉमिनेशन में शामिल है। इस अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर कई लाइव परफॉर्मेंस भी होने वाली है। दुनिया भर के मशहूर सिंगर रिहाना और लेडी गागा भी अपनी परफॉर्मेंस से ऑस्कर की शाम को धमाकेदार बनाने वाली हैं। निर्देशन, बेस्ट फिल्म, बेस्ट साॅन्ग, ड्रेस डिजाइन जैसी श्रेणियों में ऑस्कर अवाॅर्ड दिए जाएंगे। इस ऑस्कर का लाइव टेलीकास्ट भारत में 13 मार्च की सुबह 5:30 बजे से होगा। ये लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी।

फॉर बेस्ट पिक्चर

बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वाॅटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग, एवरी वेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टाॅप गन: मैनरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच काफी टक्कर का मुकाबला होने वाला है। वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवाॅर्ड फंक्शन को अन्य सेलेब्स के साथ प्रेजेंट करने वाली हैं।

बेस्ट एक्टर अवाॅर्ड

इस बार का ऑस्कर अवाॅर्ड का फार्मेट पहले से अलग होने वाला है। इस साल बेस्ट एक्टर की श्रेणी में भी कड़ी टक्कर है। आफ्टरसन में पाॅल मेस्कल का शानदार प्रदर्शन दिल जीतने वाला था। आयरिश स्टार कॉलिन फैरेल पिछले कुछ सालों में बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए। वे ट्रैगी-काॅमेडी द बंशीज ऑफ इनिशरिन के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं। बर्नडैन फ्रास (द व्हेल), बिल नाइगी (लिविंग), अस्टिन बटलर (एलविस) भी इस नाॅमिनेटेज लिस्ट में शामिल हैं।

Posted By: Ekta Sharma

मनोरंजन
मनोरंजन