Oscars 2023: फिल्म उद्योग के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स से भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को सम्मानित किया गया है। 95वें अकादमी अवॉर्ड्स समारोह के दौरान एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ वास्तविक गीत का पुरस्कार दिया गया।

इस जीत के साथ ही दुनिया भारत के इस मशहूर गाने पर थिरक रही है और हर तरफ से इस गाने को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने इस जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 95वें अकादमी अवॉर्ड्स समारोह के दौरान जब नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया, तो भारत में खुशियों की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही भारत ने इस बार ऑस्कर में दो अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

इसमें दूसरा अवॉर्ड गुनीत मोंगा और अचिन जैन के निर्देशन में बनी द एलिफेंट व्हिसपर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए मिला।

Koo App

वहीं, नाटू-नाटू की जीत को लेकर गदगद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार सुबह दुनिया के मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर इससे जुड़ा एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इसको कहते भारतीय क़ाबिलियत पर कॉन्फिडेंस। मैंने कल रात को ही #NatuNatu की जीत predict कर दी थी! पूरा विश्व इस गाने पर झूम रहा है।

Thank you @ssrajamouli @mmkeeravaani @boselyricist @tarak9999 @AlwaysRamCharan for giving reasons to 1.4 billions Indians to dance with pride! ❤️🕺🇮🇳🇮🇳” नाटू-नाटू गाने का म्यूजिक एमएम कीरावानी, लिरिक्स चंद्रबोस, कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित, अरेंजमेंट्स काल भैरव ने किया है, जबकि इसे राहुल सिपलीगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज में गाया है। Koo App

इस गाने की बड़ी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर पोस्ट की जा रही हैं। फिल्म उद्योग ही नहीं बल्कि तमाम दिग्गज राजनेता, उद्योगपति आदि भी इस गाने की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी के पोस्ट में लिखा, “#NaatuNaatu को ऑस्कर मिलना, सभी भारतीयों के लिए खुशी का एक महत्वपूर्ण अवसर है! मैं एमएम कीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस और राहुल सिपलीगुंज की उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अत्यधिक सराहना करता हूं। मैं एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम के लिए भी अपनी प्रशंसा व्यक्त करता हूं।

Posted By: Arvind Dubey

मनोरंजन
मनोरंजन
  • Font Size
  • Close