Selena Gomez: हाॅलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बन गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने ये स्पेशल मैसेज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, 'काश मैं आप सभी 400 मिलियन लोगों को गले लगा पाती।' खबरों के मुताबिक सेलेना ने हाल ही में 400 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं। इसका मतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नंबर को हिट करने वाली ये पहली महिला हैं।
खास अंदाज में फैंस को कहा थैंक्यू
सेलेना से पहले काइली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली महिला थीं। काइली के 38.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पिछले महीने सेलेना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बन गई थीं तो उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया। पिछले महीने सेलेना ने टिकटाॅक पर ये कहते हुए लाइव किया था 'मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत धन्य हूं। पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे फैंस हैं और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।'
सेलेना लेना चाहती हैं ब्रेक
इसके आगे उन्होंने कहा 'मैं अच्छी हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद है, मुझे परवाह नहीं है और हां मैं सोशल मीडिया से एक ब्रेक लेने जा रही हूं। क्योंकि ये थोड़ा फनी है और मैं 30 साल की हूं। मैं इसके लिए काफी बूढ़ी हूं। आगे सेलेना कहती हैं मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं और मैं आप लोगों से जल्द ही मिलूंगी। मुझे बस हर चीज से ब्रेक लेना है।' साल 2018 में जस्टिन बिबर के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद सेलेना गोमेज काफी सुर्खियों में थीं। इस पर उन्होंने कहा 'वे अपने अतीत से बाहर निकलना चाहती हैं, हालांकि ये काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे ये करना पड़ेगा।'
Posted By: Ekta Sharma
- # Selena gomez
- # selena gomez 400 million followers
- # entertainment
- # hollywood
- # सेलेना गोमेज
- # सेलेना गोमेज 400 मिलियन फॉलोअर्स
- # एंटरटेनमेंट
- # हाॅलीवुड