अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) ने हाल ही में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया। लास वेगास में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने अपना ध्यान लोगों की तरफ आकर्षित किया। दरअसल शो में गायिका ने ऐसी ड्रेस पहनी कि इसका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान बीयर कैन से बनी ब्रा पहनी थीं। जिससे देखकर यूजर्स दंग रह गए है।
अजीबोगरीब फैशन देख नेटिजन्स हैरान
कैटी पेरी के अजीबोगरीब फैशन को देखकर नेटिजन्स हैरान हो गए। परफॉर्मेंस में बीयर कैन उनकी ड्रेस पर नहीं बल्कि स्टेज पर भी थीं। वह एक बड़े बीयर कैन पर खड़ी होकर डांस करती दिखीं। वहीं उनके आस-पास डांसर ने खुद को पिज्जा तो किसी ने फ्रेंच फ्राइज जैसा बनाया है।
लोग कर रहे कमेंट
बता दें कैरी पेरी रिसॉर्ट्स वर्ल्ड लास वेगास में प्ले की पहली नाइट के लिए परफॉर्म कर रही थीं। नए साल की रात को हुए इवेंट में उनका स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आया। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक अंग्रेजी न्यूज के अनुसार कैरी स्टेज पर बैठी थीं। एक बीयर कप पर झुक गई, ताकि ड्रेस को ठीक से दिखा पाएं।
इन गानों से मिली शौहरत
कैटी पेरी के कैफिफोर्निया गर्ल्स, टीनएज ड्रीम, फायरवर्क, ईटी और लास्ट फ्राइडे नाइट गानों से शौहरत मिली है। म्यूजिक के उनकी एक ऑटोबायोग्राफी 2012 में पब्लिश हुई थीं। कॉमेडी फिल्म 'द स्मर्फ्स' और 'स्मर्फ्स 2' में उन्होंने स्मर्फेट के किरदार को आवाज दी थीं।
Posted By: Shailendra Kumar
- # katy perry
- # beer bra
- # katy perry wears beer bra
- # katy perry news
- # hollywood news
- # naidunia
- # कैटी पेरी
- # बियर कैन
- # hindi news