
एंटरटेनमेंट डेस्क। IFFI 2025 के मंच पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) द्वारा कांतारा चैप्टर 1 के दैव्य एक्ट की नकल करने को लेकर जारी विवाद अब और गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आने के बाद मामला और गरम हो गया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि एक्टर–फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने स्टेज पर जाने से पहले ही रणवीर को संकेत देकर ऐसा न करने की हिदायत दी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में रणवीर, ऋषभ शेट्टी से मिलते दिखाई देते हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं, और तभी ऋषभ उंगली उठाकर मुस्कराहट के साथ रणवीर को कुछ इशारा करते हैं जो साफ तौर पर ‘ऐसा मत करना’ जैसा लगता है। इसके बावजूद रणवीर ने स्टेज पर जाकर दैव्य एक्ट की नकल उतारी, जिसके बाद दर्शकों और नेटिजन्स से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी।
रणवीर सिंह ने नकल के दौरान दैव्य को ‘फीमेल घोस्ट’ कह दिया था। उन्होंने कहा था, “मैंने फिल्म थिएटर में देखी… जब फीमेल घोस्ट आपके शरीर में आती है वह परफॉर्मेंस अविश्वसनीय थी।” इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना तेज हो गई। कई लोग इसे कांतारा की सांस्कृतिक भावनाओं के अनादर से जोड़ रहे हैं।
जहां रणवीर की हरकत को अपमानजनक बताया जा रहा है, वहीं कुछ यूज़र्स ऋषभ शेट्टी को भी जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उनका कहना था कि ऋषभ ने रणवीर को रोकना चाहिए था। लेकिन नए वीडियो ने यह स्पष्ट कर दिया कि ऋषभ ने पहले ही उन्हें चेतावनी दे दी थी।
यह भी पढ़ें- कभी बोल्डनेस से मचाती थी तहलका, आज बदल गया Jhalak Dikhla Ja एक्ट्रेस का पूरा लुक
विवादों के बीच रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।