टीवी और फिल्मी दुनिया से बुरी खबरें आने का सिलसिला बिना किसी रुकावट के बना हुआ है। अब एक और एक्टर के निधन की खबर आई है। बुधवार को टीवी एक्टर Jagesh Mukati का निधन हो गया। उन्हें टीवी शो 'अमिता का अमित' और फिल्म 'हंसी तो फंसी' में अपने काम के लिए याद किया जाता था। वो 'श्री गणेश' में भी देखे गए। कहा जा रहा है कि मुंबई में वो पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
जगेश की मौत पर तमाम फिल्मी और टीवी सितारों ने दुख जताया है। उनकी मौत पर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Ambika Ranjankar को गहरा दुख हुआ और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनसे साथ वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की है। अंबिका ने लिखा है 'बेहद दयालु, मददगार और कमाल का सेंस ऑफ ह्युमर... जल्दू चले गए तुम... तुम्हारी आत्मा का सदगति प्राप्त हो। ऊं शांति। जगेश हम तुम्हें मिस करेंगे मेरे दोस्त।'
मराठी एक्टर अभिषेक भालेराव ने भी जगेश के परिवार को ढांढस बंधाया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है 'RIP Jagesh Mukati। ऊं शांति... परिवार को और उनकी 81 साल की मां को शक्ति मिले।'
सिंटा ने भी एक्ट र की मौत पर दुख जताया है। जगेश ने हिन्दी के अलावा कुछ गुजराती शो और फिल्में भी कीं। हंसी तो फंसी में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ काम किया था।
Posted By: Sudeep Mishra
- Font Size
- Close