Bigg Boss 11 Winner और Tv Show Bhabi ji Ghar pe hain की मशहूर एक्ट्रेस Shilpa Shinde ने Mika Singh के लिए आवाज बुलंद की है। Mika ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन Shilpa ने इस बैन का विरोध किया है। शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह पर लगाए गए बैन को गलत बताया और चैलेंज भी किया कि मैं पाकिस्तान जाऊंगी और अगर कोई मुझे रोक सकता है तो रोक लें। शिल्पा का कहना है कि भारत के लिए प्रेम दिखाने के लिए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' कहना जरूरी नहीं है।
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से शिल्पा ने फेडरेशन के मीका पर लगाए बैन को गलत बताया। शिल्पा शिंदे का कहना है कि मीका सिंह के पाकिस्तान जाने की आलोचना नहीं करें बल्कि इस पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में अच्छे सिंगर होने के बाद भी मीका सिंह को बुलाया गया था।
उन्होंने सवाल उठाया 'अगर भारत सरकार किसी को इजाजत दे रही है तो फेडरेशन कौन है जो उन्हें रोक सकता है। वो कैसे उन्हें रोक सकते हैं? मैं फेडरेशन से कहना चाहती हूं कि इंडस्ट्री में दूसरी भी कई दिक्कतें हैं, उनसे डील करें और कृपया उनका हल निकालें। लोग अभी भी 12-15 घंटे काम कर रहे हैं, जबकि नियम 8 घंटे की शिफ्ट का है, इसे ही वे ठीक करके बता दें।'
शिल्पा ने यह भी कहा, 'मैं देशभक्त लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने नुसरत फतेह अली का म्यूजिक सुनना बंद कर दिया? क्यों भारत-पाकिस्तान के मैच का मजा लेते हैं?... मैं अपने कई पाकिस्तानी दोस्तों से बात करती हूं और मेरे कई फैन पाकिस्तान में भी है। मैं फेडरेशन को चैलेंज देती हूं कि मैं पाकिस्तान जाऊंगी, मुझे रोक लें अगर रोक सकते हैं तो...।'
वैसे एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के एक फैन पेज पर वीडियो में कहा भी था 'मीका आपने कोई गलती नहीं की है। ना ही कोई आपको बैन कर सकता है, सिने आर्टिस्ट वर्कर एसोसिएशन को बोलो कि वे अपने आर्टिस्ट जिनका शोषण हो रहा है, उनके लिए कुछ करें, ना कि आप पर बैन लगाएं।'
Posted By: Sudeep mishra
- Font Size
- Close