Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसाइटी में फिलहाल पोपटलाल की दुल्हन को लेकर बड़ी गड़बड़ हो रही है। नवविवाहित जोड़े का स्वागत करने के लिए गोकुलधामवासी एक शानदार पार्टी का प्लान बनाते हैं, लेकिन समारोह के बीच दुल्हन के माता-पिता के साथ उसके पति भी प्रकट हो जाते हैं। यह देखकर सभी गोकुलधामवासी चकित हो जाते हैं। लड़की के घरवालों को सोसाइटी में चल रहे समारोह का कारण पता चलते ही वह तुरंत पूरा समारोह रुका देते हैं और सोसाइटीवालो से उसका जवाब मांगते हैं।
दरअसल वह लड़की पोपटलाल की दुल्हन न होकर बबिता-अय्यर के घर पधारी हुई मेहमान है। जब वह लड़की उसके पति और घरवालों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में पहुंचती है तब बबिता और अय्यर अपने घर नहीं होते। इस कारण वह पोपटलाल के घर का दरवाजा खटखटाते हैं और पोपटलाल को पूरी बात बताकर उनसे मदद मांगते हैं। देर रात का समय था और बबिता-अय्यर अगली सुबह घर लौटने वाले होते हैं, इसलिए पोपटलाल उन्हें अपने घर विश्राम करने के लिए कहते हैं, लेकिन इस गलतफहमी की वजह से गोकुलधामवासी अजीब स्थिति में फंस गए हैं।
एक छोटी-सी गलतफहमी इतने बड़े स्तर पर सोसाइटी में गड़बड़ी मचाती है। इसी बीच सोसाइटी के सभी सदस्य इस ख्याल में हैं कि आखिर पोपटलाल किस बात की शुभकामनायें स्वीकार कर रहे हैं?
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
- #Gokuldham Society
- #Popatlal
- #Popatlal shaadi
- #Popatlal shadi
- #Popatlal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
- #तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- #पोपटलाल
- #गोकुलधाम सोसायटी