मुंबई Tarak Mehta ka Ulta Chashma । नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में जेठालाल की मदद करने के लिए NRI बिजनेसमैन आए है। अब तक तो सब जान गए है कि गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स काफी बड़ी मुसीबत में है और अगर जल्द ही पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो जेठालाल बड़े वित्तीय संकट में फंस सकते है। वैसे तो जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता जेठालाल को हर संकट से बचाने की पूरी कोशिश करते हैं। इस बार भी जेठालाल की मदद के लिए तारक मेहता ने जमीन आसमान एक करने की ठान ली है।
तारक मेहता के प्लान के अनुसार भोगीलाल से पैसे वापस लेने में एनआरआई बिजनेसमैन जेठालाल की मदद करने वाले हैं और इस प्लान में सोढ़ी और भिड़े भी शामिल है। कौन है यह एनआरआई बिज़नेसमैन? क्या जेठालाल को इन्वेस्टर मिल गया है या भोगीलाल से पैसे वसूल करने के लिए सोढ़ी और भिड़े कोई नया नाटक रचने वाले है?
क्या भोगीलाल कोई छल कर जेठालाल को फिर से धोखा देगा? क्या कर पाएंगे तारक मेहता जेठालाल की मदद ? जानने के लिए देखते रहिए नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Tarak Mehta ka Ulta Chashma
- #NRI businessmen
- #Jethalal
- #gadha electronics
- #तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- #जेठालाल
- #भोगीलाल