TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा टीवी सीरियल के जो हर उम्र के लोगों का पसंदीदा है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इस शो में दया भाभी का किरदार लोगों के दिलों के काफी करीब है। काफी लंबे समय से जेठालाल की पत्नी दयाबेन इस शो से गायब हैं। इसकी वजह ये थी कि शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर थीं। अब इस शो में दिशा की वापसी को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं। कई बार शो की टीम से इस बारे में सवाल भी किए गए हैं। अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने खुलासा किया है कि शो में दयाबेन कब आएंगी।
क्या वापसी करेंगी दयाबेन?
दयाबेन यानी दिशा वकानी अब अपनी फैमिली को समय देना चाहती हैं। दरअसल दिशा के 2 बच्चे हैं, जिनके साथ वे क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं। तारक मेहता शो के लिए भी ये एक चैलेंज है, कि किसी नए चेहरे को दया बेन के रूप में दर्शकों के सामने पेश करना। हालांकि शो की टीम इस तलाश में जुट गई है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है कि दिशा वकानी और दयाबेन की शो में वापसी के बारे में सवालों के जवाब देते-देते वे थक गए हैं। असित ने कहा 'मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की है, कि दर्शकों से प्यार पाना आसान नहीं है। हमें लोगों ने इतना प्यार दिया है तो हमें मेहनत करनी पड़ेगी।'
प्रोड्यूसर ने कही ये बातें
इसके आगे असित कहते हैं ‘दिशा वकानी को रिप्लेस करना आसान नहीं है। इसके लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी। मैं खुद चाहता हूं कि शो में ओरिजिनल दया भाभी यानी दिशा वकानी ही वापस करें। दिशा मेरी बहन के जैसी हैं। वे फिलहाल अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं। अगर वे वापस नहीं आना चाहती हैं, तो मैं उन्हें मजबूर नहीं कर सकता।’ शो के प्रोड्यूसर शो के लिए नई दया भाभी की तलाश कर रहे हैं। दिशा वकानी जैसा शानदार कलाकार ढूंढना काफी मुश्किल है। दया बेन ने अपने अंदाज से हर किसी को इंप्रेस किया है। शो की टीम का कहना है कि हो सकता है, जल्द दया भाभी की शो में वापसी हो।
Posted By: Ekta Sharma
- # TMKOC
- # daya ben
- # tarak mehta ka ooltah chashmah
- # entertainment
- # television
- # disha vakani
- # jethalal
- # asit kumar modi
- # तारक मेहता का उल्टा चश्मा
- # दया बेन
- # एंटरटेनमेंट
- # बॉलीवुड
- # दिशा वकानी
- # जेठालाल
- # असित कुमार मोदी