Short Film : जबलपुर में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए शुरू की गई आपरेशन ओजस्वनी पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण किया गया। करीब 12 मिनट की इस लघु फिल्म के सभी कलाकार पुलिस परिवार से हैं। पुलिस थानों में पहुंचने वाली महिला संबंधी अपराधों को लक्ष्य कर फिल्म का निर्माण किया गया है। इंटरनेट मीडिया और मोबाइल के बढ़ते चलन और दुरुपयोग के कारण बढ़ रहे महिला अपराधों का फिल्म में बखूबी चित्रण किया गया है।
पुलिस ने लघु फिल्म को आफीशियल यूट्ब चैनल पर डाला है जिसे महज कुछ घंटे में सैकड़ों लाेगों ने पसंद किया। लघु फिल्म निर्माण के सूत्रधार योजना प्रारंभ करने वाले स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा रहे। योजना का नोडल अधिकारी महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी को बनाया गया है। रविवार को लघु फिल्म का लोकार्पण करते हुए तत्कालीन एसपी बहुगुणा ने अभिनय करने वाले पुलिस परिवार के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि योजना व लघु फिल्म का उद्देश्य जन सामान्य को जागरूक करते हुए महिला संबंधी सायबर एवं लैंगिक अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाना है।
जागरुकता लाने पेंटिंग, स्लोगन का भी सहारा
योजना के तहत महिला अपराधों की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग बनवाई जा रही है तथा स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं। महिलाओं में जागरुकता लाने सार्वजनिक स्थलों पर स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं। स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों, बस्तियों में पुलिस अभियान चला रही है। छात्राओं व महिलाओं को भयमुक्त रहने व किसी भी अपराध की पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। घरेलू हिंसा से बचाव, साइबर क्राइम की जानकारी दी जा रही है। इंटरनेट मीडिया के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताई जा रही हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Short Film
- # Jabalpur Crime
- # youtube channel
- # Jabalpur News
- # Madhypradesh News
- # Police
- # Operation Ojaswani