Family Man 3: मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज द फैमिली मैन को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस सीरीज के दोनों सीजन काफी हिट गए हैं। वहीं अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। फैमिली मैन के तीसरे सीजन को लेकर एक अपडेट सामने आया है। इस सीरीज में जे. के. तलपड़े का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी ने फैमिली मैन 3 से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। इन दिनों शारिब अपनी अपकमिंग फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोवा को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। जिसमें वे नरगिस फाकरी के अपोजिट नजर आने वाले हैं।
जल्द ही आएगी फैमिली मैन 3
इस फिल्म के बीच शारिब ने मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने पर बात की है। शारिब ने फिल्मों में अधिकतर सपोर्टिंग रोल ही किया है। इस बारे में उन्होंने कहा 'मेरे लिए जो कैरेक्टर का लेंथ है, वो कभी मायने नहीं रखता, मैं जिनके साथ काम कर रहा हूं और क्या कर रहा हूं वो मैटर करता है। सपोर्टिंग रोल, पॉजिटिव और नेगेटिव रोल जैसी कोई चीज नहीं होती। मैं फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार मिलने के लिए काफी ज्यादा लकी हूं।' द फैमिली मैन के तीसरे सीजन पर बात करते हुए शारिब ने कहा 'ये मेरे करियर की लाइफ चेंजिंग इवेंट है। तीसरा सीजन आएगा और मैं गारंटी लेता हूं कि वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।'
फैमिली मैन 3 से जुड़ा बड़ा अपडेट
उन्होंने साथ में ये भी बताया 'ये सीरीज फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है। उम्मीद है कि हम इसी साल शूटिंग शुरू करेंगे और तीसरा सीजन लोगों को 2024 तक देखने को मिल सकता है।' बता दें कि शारिब हाशमी से पहले हाल ही में मनोज बाजपेयी ने भी इसको लेकर अपडेट शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि इस होली वे अपनी फैमिली के साथ आने वाले हैं। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद होली पर फैमिली मैन सीरीज के तीसरे सीजन से जुड़ा कोई सरप्राइज आने वाला है।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close