FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान अपनी फिल्म को लेकर इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने बेशरम रंग को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है। वहीं इसी बीच शाहरुख फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान को लेकर प्रमोट करेंगे। प्री मैच कवरेज के दौरान ब्राडकास्टर ने पठान की एक क्लिप भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने ये अनाउंसमेंट भी की कि शाहरुख 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दिन स्टूडियो में मौजूद रहेंगे।
शाहरुख ने की अनाउंसमेंट
शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा 'फील्ड पर मेसी और एम्बाप्पे..स्टूडियो में @wayneRooney और मैं…हैशटैग पठान। 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार। देखिए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेरे साथ।' बता दें कि साल 2023 में फिल्म पठान के साथ शाहरुख खान धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को मेकर्स ने बड़े पैमाने पर बनाया है। शाहरुख के फीफा वर्ल्ड कप का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Janhvi Kapoor: कटआउट ड्रेस में जाह्नवी के लुक ने फैंस को किया क्रेजी
फीफा में प्रमोट करेंगे फिल्म पठान
इससे पहले शाहरुख ने क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहले सेमीफाइनल के प्री मैच ब्रॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने दर्शकों को लुसैल स्टेडियम के बारे में कुछ एक्साइटिंग फैक्ट्स भी बताए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इसके फैन क्यों हैं। बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान से शाहरुख पूरे चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close