Adipurush film Poster । सुपर स्टार प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर ‘आदि पुरुष’ के पोस्टर को शेयर किया है तो प्रशंसकों ने उस पर खूब प्यार बरसाया और इस पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी अधिक लाइक्स हासिल किए हैं, जो एक रिकॉर्ड बन गया है।
16 जून 2023 को होगी रिलीज
फिल्म आदि पुरुष 16 जून 2023 को दुनिया भर में मेगा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने आज सुबह रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का दिव्य पोस्टर लॉन्च किया। इसके लॉन्च के कुछ घंटों के भीतर ही प्रशंसकों ने पोस्टर पर अपना भरपूर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।
दूजा कोई और ना नाम, मेरे मन में राम.. तेरे मन में राम। #Adipurush pic.twitter.com/ItAs8lR36a
— Aditi. (@Sassy_Soul_) March 30, 2023
#Adipurush poster looks very good. Expecting something epic this june with the film pic.twitter.com/AtN4ddETGF
— Sethi (@filmyseth) March 30, 2023
राघव का किरदार निभाएंगे प्रभास
प्रभास को राघव के रूप में, कृति सैनन को जानकी के रूप में, सनी सिंह को शेष के रूप में, और देवदत्त नागे को बजरंग के रूप में उन्हें नमन करते हुए यह पोस्टर बेहद पसंद आया है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर प्रभास के एकल पोस्ट ने 1 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक बटोरे हैं और इसके दिव्य लॉन्च के तुरंत बाद इसे सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पोस्टर बना दिया है।
Posted By: Sandeep Chourey
- # New poster launch
- # Adipurush film
- # netizens love on Prabhas post
- # Prabhas post
- # super star Prabhas
- # Adi Purush film release date
- # Adipurush film