अहमदाबाद (ब्यूरो)। शहर में इन दिनों युवक-युवतियों के लापता होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 13 दिनों में तकरीबन 24 युवक-युवतियां लापता हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश की उम्र 15 से 30 वर्ष के बीच है।
शहर के साबरमती इलाके से पांच, नरोदा से तीन, चांदखेड़ा से तीन, रामोल से दो और ओड़व, राणीप, मेघानीनगर, घाटलोड़िया, कांगड़ापीठ, सोला, वटवा, वस्त्रापुर, एलिसब्रिज, माधवपुरा व दाणीलीमड़ा से क्रमश एक-एक युवक या युवती गायब हुई।
लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर प्राथमिक जांच के बाद फाइल बंद कर देती है। वहीं साबरमती थाना प्रभारी आर. पटेल ने बताया कि गुमशुदगी के मामलों में पहले पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करती है। इसके बाद उनसे लगातार संपर्क में रहती है।
- Font Size
- Close