चेक बाउंस मामले में गुजरात के पूर्व भाजपा सांसद देवजी फतेपुरा को अदालत ने दो साल की सजा सुनवाई है। उन्हें जुर्माने के रूप में करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान भी करना होगा। प्रभात सिंह ठाकोर और तत्कालीन सांसद फतेपुरा के बीच एक जमीन का सौदा हुआ था। इसके लिए प्रभात ने उन्हें एक करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये दिये थे। अप्रैल 2014 में जमीन की रजिस्ट्री करने का समझौता हुआ, लेकिन बाद में देवजी इससे मुकर गए। दबाव बनाने पर उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक करोड़ 48 लाख रुपये का चेक सौंप दिया था जो बाउंस हो गया। इस बाबत प्रभात ने पूर्व सांसद के खिलाफ अक्टूबर 2016 में अहमदाबाद की कलोल जिला अदालत में याचिका दायर की थी। करीब चार साल पुराने इस मामले में अदालत ने शनिवार को इस पर फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद फतेपुरा पर दो करोड़ 97 लाख 10 हजार रुपये का भुगतान करने के साथ ही दो साल कारावास की सजा सुनाई। फतेपुरा ने 2014 में गुजरात की सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। 2019 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # BJP
- # BJP Gujarat
- # Former BJP MP
- # check bounce
- # BJP News
- # BJP India
- # Devji Fatepura