अहमदाबाद (ब्यूरो)। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य सिंह गोहिल पर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय ने परीक्षा देने पर ढाई साल का प्रतिबंध लगा दिया है। गोहिल पर एलएलबी की परीक्षा में खुद की जगह डमी राइटर बैठाने का आरोप था।
डमी राइटर का आरोप सिद्ध होने के बाद विश्वविद्यालय ने गोहिल पर आगामी पांच परीक्षाएं देने पर रोक लगा दी है। आदित्यसिंह अगले ढाई साल तक कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से एनएसयूआई व युवक कांग्रेस में अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाने के बाद गोहिल एनएसयूआई के अध्यक्ष बन गए लेकिन अब उन पर ही परीक्षा में डमी राइटर बिठाने का आरोप लगने से सवाल उठने लगे हैं।
- Font Size
- Close