गुजरात के अमरेली जिले के एक एडिशनल जज ने आधी रात में महिला पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर आई लव यू का मैसेज भेजा जिसके बाद महिला ने जज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इससे पहले महिला पुलिस अधिकारी ने जब फोन करके मैसेज के बारे में बात की तो जज ने बताया कि उसकी नौकरानी ने यह मैसेज कर दिया। अमरेली जिले के राजुला कस्बे में सैशन कोर्ट के एडिशनल जज के मोबाइल से 30 अगसत को रात्रि करीब ढाई बजे वहां की महिला पुलिस उपनिरीक्षक के मोबाइल पर गुड मॉर्निंग, मिस यू डियर व लव यू टू के मैसेज किये गये। सुबह करीब 8 बजे जब इस महिला पुलिस अधिकारी ने अपने मोबाइल पर ये मैसेजे देखे तो उसने उस नंबर पर कॉल बैक किया जिसे किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद इसी नंबर पर उसने दो तीन बार कॉल किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उक्त महिला अधिकारी ने पुलिस थाने जाकर अपने ऑफिस के फोन से कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने बोला कि मैं सैशन कोर्ट एडिशनल जज बोल रहा हूं।
जब महिला पुलिस अधिकारी ने मोबाइल पर भेजे गये मैसेज के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे यहां काम करने आने वाली महिला ने भूलवश ये मैसेज किये हैं। जज साहब का यह जवाब पीडिता पुलिस अधिकारी की समझ से बाहर था कि एक नौकरानी किसी महिला पुलिस अधिकारी को ऐसे मैसेज भला क्यूं भेजेगी। इस पर उक्त महिला पुलिस अधिकारी ने अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त रॉय को लिखित शिकायत देकर जांच की मांगकी है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #I love you
- #judge
- #Additional Judge
- #Gujarat
- #Amreli
- #judge sent a message
- #female police officer
- #judge Said i love u