आणंद के एक गांव में साढे तीन साल की मासूम के साथ दूष्कर्म कर हत्या के मामले में जिले की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी राजेश वाघरी को फांसी की सजा सुनाई है। सरकारी वकील नीता पटेल ने बताया कि खंभात ग्रामीण पुलिस थाना इलाके के फीणाव गांव में 2017 में साढे तीन साल की एक मासूम का क्षत विक्षत शव पडा मिला था। पुलिस जांच में उसके साथ दूष्कर्म होने की बात सामने आई। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजेश वाघरी नामक एक युवक की धरपकड की। स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने राजेश को दूष्कर्म व हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस फैसले की बहाली के लिए उच्च न्यायालय को समूचा केस स्थानांतरित करने का भी फैसला किया है।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close