प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर गुजरात के मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर का एक वीडियो साझा किया और लिखा कि बारिश में यहां शानदार नजारा होता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन शानदार दिखता है। 55 सेकंड के एक वीडियो को ट्वीट के साथ पोस्ट किया गया है जिसमें मंदिर में पानी का झरना दिखाया गया है। मोढे़रा का सूर्य मंदिर पुष्पावती नदी के पास स्थित है और गुजरात पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सोलंकी शासकों की विरासत है। शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो वायरल हो गया है, जो 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। (नीचे देखें वीडियो)
प्रदेश में अब तक 106 फीसदी बारिश
गुजरात में अब तक इस मानसून की 106 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है, प्रदेशके 205 में से 90 बांध सौ फीसदी भर गये जबकि 74 में 70 से 99 प्रतिशत तक जलसंग्रह हो चुका है। बहुचर्चित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 129 मीटर तक पहुंच गया है। गुजरात के विविध इलाकों में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब मानसून का जोर धीरे धीरे कमजोर पड रहा है लेकिन सौराष्ट्र व उत्तर गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। क्रषि विभाग के अनुसारी राज्य में 83 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, गत वर्ष करीब 80 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई की गई थी। सरदार सरोवर नर्मदा बांध में 70 फीसदीतक जलसंग्रहहो चुका है, बांध का जलस्तर करीब 129 मीटर तक पहुंच गया है। राज्य के 138 बांध हाईअलर्ट पर हैं जबकि 28 बांध के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में राज्य के 33 जिलों की 242 तहसीलों में बारिश हुई है। राज्य के 10 तहसीलों में चार से नौ इंच बारिश हुई है। सबसे अधिक कच्छ जिले के अबडासा में नौ इंच बारिश हुई है। प्रदेश में मानसून की 106 फीसदी बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक कच्छ में 213.57 फीसदी, सौराष्ट्र में 141.35 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 92.29 फीसदी, उत्तर गुजरात में 92.22 फीसदी और मध्य गुजरात में 80.35 फीसदी बारिश हुई है।
Modhera’s iconic Sun Temple looks splendid on a rainy day 🌧!
Have a look. pic.twitter.com/yYWKRIwlIe
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2020
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close