मेष (Aries)
01 May 2023-07 May 2023
इस सप्ताह में आपका मन प्रसन्न रहेगा , परिवारिक माहौल और परिवार के सदस्य आपके पक्ष में होगे, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा ,आपके व्यवहार की वजह से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे, आय के नये स्तोत्र बनेंगे, व्यापार व्यवसाय में सफलता के योग बन रहे हैं, समय आपके लिए अच्छा होगा, परन्तु शत्रुओं से सावधान रहे ,वाद विवाद की स्थिति में किसी एक पक्ष में न जाए नहीं तो हानि उठानी पड़ेगी ,सप्ताह के पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध में काफी सोच विचार कर कोई बड़ा लेन देन साझेदारी की शुरुआत करें आपकी राशि में गोचर में गुरु राहु की युति आपको भ्रमित कर सकती है ,मानसिक क्लेश तनाव बना रहेगा, शारीरिक पीड़ा चोट आदि के योग बन सकते है, अपनो की चिंता सतायेगी !! प्रेमी युगल के लिए ये सप्ताह उनके पारस्परिक मतभेद दूर करने का होगा ,आप अपने साथी के सामने अपने मन की बात को बड़ी मजबूती से रखेंगे ,अत: आप अपनी बात अपने साथी को समझाने में सफल होंगे जिससे आपके संबंध मजबूत होंगे, आपका साथी आप पर पूर्ण विश्वास करेगा ,वह हर परिस्थिति में आपका साथ देगा