कर्क (Cancer)
15 May 2022-21 May 2022
सामाजिक जीवन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। व्यावसायिक जीवन में विस्तार, भौतिक लाभ व सफलता मिलेगी। पेशेवर जीवन के अनुभव व विचार लोगों से साझा करते हुए सराहना प्राप्त करेंगे। निजी संबंधों व मित्रों के प्रति उदार रवैया रखेंगे। विनोदप्रियता व विचारों की मुखर अभिव्यक्ति से लोगों का विश्वास जीतेंगे। प्राथमिकता व दृष्टिकोण में परिवर्तन के साथ ही संबंधों में कुछ अध्यायों का अंत व कुछ नई शुरुआतें करेंगे। अंक: 19 शुभ रंग: सन यलो