तुला (Libra)
17 Jan 2021-23 Jan 2021
अंदरूनी व बाह्य जीवन का अंधियारा दूर होगा। असमंजस से बाहर निकलेंगे। कार्य स्थल पर अर्थपूर्ण बातें सामने रखेंगे व निजी जीवन में शांत रहकर ऊर्जा संचित करेंगे। भावनाओं की अभिव्यक्ति व संवाद के जरिए प्रियजनों से घनिष्ठता कायम करेंगे। निजी व व्यावसायिक मामलों में आप मुखर व सही हैं। किसी अहंकारी शख्स से सचेत रहने की जरूरत है। निजी संबंध में वादों पर पुनर्विचार कर सकते हैं
शुभ अंक: 19 शुभ रंग: सन यलो