तुला (Libra)
01 May 2023-07 May 2023
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला होगा, सप्ताह के शुरुआत में शारीरिक पीड़ा तनाव बना रहेगा, व्यर्थ के कार्यो में धन खर्च होगा, पत्नी और बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ,अत: गलत खान पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचे ,पारिवारिक सदस्यों से मतभेद दूर करने का प्रयास करें ,आप पिछले कुछ समय से अपने मन में कुछ बातो को दबा कर बैठे है जिससे आप परेशान है ,समय रहते उन बातों को परिवार के समक्ष रखिये जिससे आपको शांति मिलेगी और परिवारिक एकता के लिए अच्छा माहौल बनेगा ,सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको धन लाभ होगा, आपके व्यापार को नई दिशा मिलेगी, बहुत दिनो से सोचे हुये कार्य बनेंगे, किसी अच्छे व्यक्ति से मुलाकात होगी,जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा !! लव लाइफ में आपके अपने पाटनर से मतभेद बडेंगे, जिस कारण से मन अशांत रहेगा, दुसरी तरफ आपका लाइफ पार्टनर भी परेशान रहेगा,मन मे निगेटिव ख्याल आयेंगे, जिससे आपके स्वास्थ्य और स्वभाव पर अंतर दिखाई देगा ,अच्छा होगा दोनों अपने मतभेद को मिटाये और अपने विचारों को एक दुसरे के सामने रखे