आज आपको अपने भावनात्मक उद्वेगों पर नियंत्रण के लिए प्रयास करना होगा। कुछ दिनों से चली आ रही आपकी हल्की चिढ़चिढ़ाहट अपने स्थान पर है और आज आपका ज्यादा भावुक होना आपको और परेशान कर सकता है। आज दोपहर बाद चंद्रमा आपके पराक्रम भाव में रहेगा। सफलता के लिए आपकी उत्कंठा चरम पर रहेगी। प्रयास करेंगे, तो आज बहुत सफलता अर्जित कर सकते हैं। आज आप अपने मन की बातों को अपने मन में ही रखें। उन्हें व्यक्त करने का यह सही समय नहीं है। सटीक तर्कों से आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत करा सकते हैं लेकिन दूसरों पर टीका-टिप्पणी करना या अपनी बात को ज्यादा ही तूल देना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। परिवार में कुछ अनबन हो सकती है। घर में कुछ मुद्दे अनपेक्षित ढंग से उठ सकते हैं।
उत्तर दक्षिण दिशा यात्रा के लिए शुभ पश्चिम दिशा मध्यम रहेगी यदि किसी अन्य दिशा जाना हो तो सूर्य देव की पूजन कर जा सकते हैं।
Hindu New Year: हिंदू नववर्ष 13 अप्रैल से, 90 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, जानिये कैसा रहेगा नवसंवत
Hindu New Year: इस साल अमावस्या और नव संवत्सर के दिन सूरज और चंद्रमा दोनों मीन राशि में एक ही अंश पर गोचर करेंगे। और पढ़ें »