मीन (Pisces)
01 Jan 2023-31 Dec 2023
मीन राशि वालो के लिए यह वर्ष ज्ञान अर्जित करने वाला रहेगा। वर्ष के शुरुवात में ब्रहस्पति गृह लग्न में गोचर करने के कारण जातक को पद प्रतिष्ठा, मान सम्मान, आध्यात्मिक सुख प्रदान करेंगे। जनवरी माह से अप्रैल माह विद्यार्थियों के लिए विशेष फलदाई रहेगा। विधार्थीयो का पड़ने में मन लगेगा और सर्वोत्तम प्रदर्शन के योग है। फरवरी माह में मंगल गृह के तृतीय भाव में गोचर करने के कारण जातक अपने क्षेत्र में सर्वउत्तम प्रदर्शन करेंगे साथ ही पराक्रम में भी वृद्धि होगी। अप्रैल से जून माह के दौरान माता से धन लाभ होने के योग है। जातक माता के साथ धार्मिक स्थलों पर घूमने जा सकते है। जो जातक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे है वर्ष के मध्य में उन्हे पदोउन्नति और अच्छी नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते है। जो विधार्थी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते है उन्हे सफलता मिलने के योग है। अगस्त से सितंबर माह में सूर्य और मंगल गृह की युति के कारण जातक के मान सम्मान में वृद्धि होगी साथ ही सेहत को लेकर जागरुक रहेंगे। वर्ष के अंत में मंगल गृह के भाग्य स्थान में आने के कारण जो जातक खुद का व्यापार करना चाहते है उन्हे सफलता मिलेगी। जीवनसाथी से भावनात्मक संबंध रहेंगे छोटी मोटी कहासुनी के बाद संबंध और प्रगाढ़ होंगे। पिता का सहयोग प्राप्त होगा। मीन राशि वालों को मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल दान करना चाहिए। गुरुवार के दिन शिक्षा का दान करना चाहिए। रत्न सुझाव पीला पुखराज रत्न गुरुवार के दिन सीधे हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए।