वृश्चिक (Scorpio)
01 Jan 2023-31 Dec 2023
Scorpio Yearly Horoscope 2023:इंदौर के ज्योतिषाचार्य पं. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, इस वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। इस राशि के लोग सेना और पुलिस की उच्च सेवा में रहते हैं। राजनीति और प्रशासन से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह वर्ष काफी लाभकारी होगा। मार्च माह में धन संबंधी कार्यों में निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष लाभदायक होगा। पढ़िए सम्पूर्ण वार्षिक राशिफल।
सम्मान में आएगी कमी
वृश्चिक राशि वालों का यह वर्ष शुभ फलदायी रहेगा। वर्ष के शुरुआत में सप्तम भाव में मंगल ग्रह के बैठने के कारण दाम्पत्य जीवन तनावमय रह सकता है। क्रोध आने पर वाणी पर संयम रखे अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आ सकती है। मार्च माह में जातक कार्य व्यवसाय में जोखिम वाले कार्यों को करने से डरेंगे, धन संबंधित कार्यो में भी निर्णय लेने में दुविधा होगी किसी वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति के सहयोग लेकर ही निर्णय ले।
आकस्मिक धन वृद्धि के योग
जून माह में आकस्मिक धन वृद्धि के योग बन रहे है। इस वर्ष तृतीय भाव के प्रबल होने के कारण पराक्रम में वृद्धि होगी किंतु ध्यान रखे की इसका प्रयोग गलत जगह ना हो। वर्ष के मध्य में स्वभाव में रूखापन स्नेहीजन से वैर करा सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष लाभदायक रहने वाला है, पढ़ाई में मन लगेगा। संतान पक्ष की ओर से माता पिता में हर्ष व्याप्त रहेगा। शुक्र गृह की कृपा से अगस्त से सितंबर माह के बीच रहन सहन में सुधार आएगा जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सूर्य और मंगल की युति
वर्ष के अंत में लग्न में सूर्य और मंगल की युति होने के कारण जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी किंतु शनि की दृष्टि के कारण अहंकार में भी वृद्धि होगी सलाह दी जाती है कि अहंकार से बचने का प्रयास करें। दिसम्बर माह स्त्रियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, जो नौकरी के लिए प्रयास कर रहे है उनको मन अनुसार नौकरी मिलने के योग है और जीवनसाथी के साथ प्रसन्नतापूर्वक समय व्यतीत होगा। वृश्चिक राशि वालों को मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाना चाहिए। अपने भाई और पिता पर क्रोध नहीं करना चाहिए। शनिवार के दिन हनुमान जी पर चोला चढ़ाएं। रत्न सुझाव मूंगा या लाल हकीक रत्न धारण कर सकते हैं।