वृषभ (Taurus)
01 May 2023-07 May 2023
यह सप्ताह आप के लिए अच्छा रहेगा, पुराना कौई विवाद खत्म होगा, न्यायलय पक्ष में विजय मिलेगी, धार्मिक यात्रा आदि का योग बनेगा, इस सप्ताह आपका मन आध्यात्म की और झुका रहेगा ,ईश्वर के प्रति आपका प्रेम और विश्वास बडेगा ,नये नये लोगो से मिलना होगा, किसी नये बडे कार्य की योजना बन सकती है, अपने पाटनर से संभलकर चलने की आवश्यकता है, अपने मन की बात या कार्य योजना हर किसी से शेयर ना करे हानि उठानी पड़ सकती है ,पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, आप डिप्रेशन से बचे ,साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे ,वाणी पर संयम रखे,व्यर्थ के विवादो से दूर रहे !! लव लाइफ में आपका साथी किसी बात के चलते आपसे नाराज हो सकता है ,उसके मन में आपके लिये कुछ संदेह उत्पन्न हो सकता है ,आपको यदि अपने लव लाइफ को बचाना है तो आपको चाहिए आप उनके मन के संदेह को दूर करे ,अपने साथी से बैठकर बात करे ,उन्हे मान सम्मान दे ,उनकी बातो को महत्व दे न की उन पर भड़के ,ऐसा करने से आपकी लव लाइफ बनी रहेगी