कन्या (Virgo)
01 May 2023-07 May 2023
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, परिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यो का अवसर बनेंगे, धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते ,परिवार के मतभेद खत्म होगे, व्यक्तिगत प्रतिष्ठा सम्मान में बढ़ोतरी होगी ,आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यापार में नये अवसर प्राप्त होगे, नौकरी वर्ग वालो के लिए पदोन्नति मिल सकती है,परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिस कारण मानसिक चिंता बनी रहेंगी, पत्नी से मतभेद खत्म होगे ,किसी अपने का दुखद समाचार मिलेगा, किसी मित्र या अधिकारी से संबंध बिगड़ सकते है ,सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई बडी डील आपके हाथ से निकल सकती है ,अत: आपको चाहिए अपना व्यवहार सभी से अच्छा रखे !! लव लाईफ में आपके लिये समय चुनौतीपूर्ण रहेगा ,अपने साथी की कुछ बातें आपको विचलित कर सकती है , अच्छा होगा कोई भी डिसीजन लेने से पहले बातों की ठीक से जानकारी उठा ले ,नहीं तो बाद मैं पछताना पड सकता है , प्रेम एक विश्वास का रिश्ता है ,यदि ऐसी कोई बात सामने आये तो अपनी कमी की और भी देख ,तथा पाटनर को संभलने का मौका दे