सीएमडी पीजी कालेज में नैक निरीक्षण के पहले आएगी अटल की टीम
मार्च के अंत तक हो सकता है फैसला,कालेज प्रबंधन तैयारियों में जुटा
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 25 Feb 2022 10:40:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Feb 2022 10:40:06 AM (IST)

बिलासपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पीयर टीम चार व पांच अप्रैल को सीएमडी पीजी कालेज का निरीक्षण करने आएगी। टीम दो दिनों में जानकारी एकत्र कर लौटेगी। इसके बाद कालेज को नए सिरे से ग्रेडिंग मिलेगी। साल 2014 में कालेज को ए ग्रेड का दर्जा हासिल था। नैक टीम के आने से पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम आएगी। सीएमडी कालेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कालेज में इसके लिए एक दर्जन से ज्यादा कमेटियां बनाई गई हैं।
जिसकी लगातार समीक्षा बैठक प्राचार्य डा. संजय सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। सभी विषयों के विभागाध्यक्ष से उनकी रिपोर्ट को भी तैयार करा लिया गया है। इसके अलावा नैक के लिए जरूरी दस्तावेजों को तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि इसके पूर्व नैक टीम शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय और शासकीय ई राघवेंद्र राव पीजी विज्ञान महाविद्यालय पहुंची थी। जिन्हें बी प्लस गेड मिला है।
गौरतलब है कि सीएमडी कालेज प्रबंधन ने पिछले दिनों शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें आइआइक्यूए रिपोर्ट,एसएसआर को लेकर चर्चा की गई। नए टेक्नोलाजी एवं आनलाइन के माध्यम से होने वाली गतिविधियों का पुख्ता सबूत के साथ रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए सब का हौसला अफजाई किया गया। नैक टीम के आने से पहले अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की एक टीम निरीक्षण करेगी।
कुलपति आचार्य डा.एडीएन वाजपेयी गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर लगातार कालेजों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। बिलासा कन्या और साइंस कालेज में ग्रेडिंग नीचे आने के बाद अब सभी को सीएमडी से काफी उम्मीदें भी है। 65 साल पुराने संभाग के सबसे प्रतिष्ठित कालेज में नैक टीम के आने को लेकर सभी उत्साहित है। शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों का काम बांट दिया गया है।