Bilaspur News: वाहन चालकों की आंखों की जांच, नियमों की भी दी जानकारी
Updated: | Thu, 28 Jan 2021 05:54 PM (IST)बिलासपुर। Bilaspur News: 32 व़ें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान बलरामपुर जिले में पुलिस द्वारा सुरक्षित यातायात को लेकर लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से दो पहिया में तीन सवारी नहीं चलने तथा तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है।
थाना क्षेत्रों में भी हेलमेट रैली और सुरक्षित यातायात से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में 32 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान बलरामपुर में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यातायात पुलिस बलरामपुर तथा जिला चिकित्सालय बलरामपुर के चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर में कुल 119 आटो,टैक्सी,बस,मोटरसायकल चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आई ड्राप ,एंटीबायोटिक, कैल्शियम, तथा अन्य दवा वितरण किया गया। वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से बलरामपुर नगर में यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई।ब्रेथ एनालाइजर से शराबी वाहन चालकों की पहचान करने का प्रयास किया गया। यातायात जागरूकता से संबंधित पम्प्लेट्स वितरण किया गया। शिविर में उपनिरीक्षक राजेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक नरेंद्र ,रोहित ,पुरनेस्वर,विनीता व चिकित्सक डाॅ. आर के सिंह , डाॅ. पी पी पटेल एवं नेत्र चिकित्सक डाॅ.विवेक सिंह सहायक रवि राजा ,उदय मंडल ,घनश्याम ठाकुर उपस्थित रहे।
Posted By: anil.kurrey