जम्मूतवी समेत चार ट्रेनें कुछ स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेंगी
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 10 Apr 2023 10:58:48 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Apr 2023 10:58:48 PM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस व 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
इसके तहत 13 अप्रैल को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस आगरा केंट 17:10 बजे पहुंचकर 17:15 बजे रवाना होगी। इसी तरह 14 अप्रैल रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस बांदा स्टेशन में रात 12:15 बजे पहुंचकर 12.20 बजे छूटेगी। वहीं 12 अप्रैल को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भोपाल में 22:12 बजे, रानी कमलापति स्टेशन में 22:28 बजे, नर्मदापुरम में 23:28 बजे और इटारसी में रात 12:20 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह उत्कल एक्सप्रेस झांसी में 19:05 बजे, मालखेड़ी में 21:58 बजे, खुरई में 22:16 बजे, सागर 22:55 बजे और दमोह रेलवे स्टेशन में रात 12:13 बजे पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों में इन चारों ट्रेनों का परिचालन समय यथावत रहेगा। रेलवे का मानना है कि कुछ स्टेशनों में समय बदलाव इसलिए किया गया, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।