Bilaspur News: व्ही-रीच कार्यक्रम से युवा बने रहे भविष्य के लीडर
Updated: | Wed, 27 Jan 2021 08:20 AM (IST)बिलासपुर। Bilaspur News: कोरबा में वेदांता समूह ने अपने युवा कर्मचारियों के प्रबंधन कौशल को तराशने और उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं के तौर पर विकसित करने के उद्देश्य से व्ही-रीच प्रोग्राम संचालित किया है।
वेदांता एल्युमिनियम व्यवसाय के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शर्मा ने अपने बालको प्रवास के दौरान ‘व्ही-रीच प्रोग्राम’ के अंतर्गत चयनित बालको के युवा कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण, व्यावसायिक उत्कृष्टता, गुणवत्ता, नवाचार आदि के मानदंडों का अनुसरण करते हुए नेतृत्व के महत्व से युवाओं को परिचित कराया। कार्यक्रम में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति सहित बालको के अनेक अधिकारी मौजूद थे।
व्ही-रीच प्रोग्राम’ वेदांता समूह का फ्लैगशिप लीडरशिप कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत 5,000 से अधिक ऐसे कर्मचारियों में से प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान की जा रही है, जिन्होंने स्नातकों के तौर पर समूह की विभिन्न कंपनियों में अपने करियर की शुरुआत की और अपने कार्यकाल के दौरान अनेक क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए व्यवसाय को मजबूती देने में अपनी भागीदारी कर रहे हैं। मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य शैली के तौर पर ‘व्ही-रीच प्रोग्राम’ को व्यवसाय के भागीदारों, विभिन्न उद्योगों और स्टेकहोल्डरों की खूब सराहना मिल रही है।
राहुल शर्मा ने कहा कि वेदांता समूह ऐसी कार्य संस्कृति में विश्वास करता है, जहां भविष्य के नेतृत्वकर्ता संगठन के भीतर ही विकसित होते हैं। प्रतिभाशाली युवाओं को भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं के तौर विकसित करने की दिशा में ‘व्ही-रीच प्रोग्राम’ उत्कृष्ट कार्यक्रम है। वेदांता अपने कर्मचारियों को आगे बढ़ने के हरसंभव अवसर उपलब्ध कराता है।
Posted By: Yogeshwar Sharma