बिलासपुर। Railway News: रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है। 13 अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन स्पेशल बनकर छूटेगी। 13 तारीख को छपरा से रवाना होगी। वहीं 14 अक्टूबर से दुर्ग से परिचालन शुरू होगा।
इसके परिचालन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह ट्रेन 05159 व 05160 नंबर के साथ चलेगी। त्योहरी सीजन को देखते रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी है। ट्रेन के चलने से उन्हें राहत मिलेगी जो प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए जाते हैं। कोरोना की वजह से ट्रेन का परिचालन मार्च से बंद था। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में रेलवे बोर्ड ने अक्टूबर-नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
पुराने समय पर होगा परिचालन
दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस पुराने समय पर चलेगी। दुर्ग से 20.25 बजे छूटकर 21.05 बजे रायपुर और 23.10 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। उसलापुर पहुंचने का समय 23.46 बजे है। वहीं छपरा से 7.10 बजे छूटकर सारनाथ, वाराणसी, प्रयागराज, सतना व मैहर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।
बिल्हा, करगीरोड व बेलगहना में नहीं ठहरेगी
ट्रेन का परिचालन स्पेशल बनाकर किया जा रहा है। यह ट्रेन दुर्ग से लेकर छपरा तक 37 स्टेशनों में ठहरेगी। बिल्हा, करगीरोड व बेलगहना जैसे स्टेशनों में यह ट्रेन नहीं ठहरेगी। सामान्य परिचालन के दौरान दुर्ग से छपरा के बीच 45 स्टेशनों में रुकती थी।
सप्ताह में एक दिन चल सकती है दूरंतो
रेलवे बोर्ड ने करीब 26 ट्रेनों के चलाने की बात कही है। इसके लिए सभी जोन मुख्यालय को पत्र भी भेजा गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 12221 हावड़ा-पुणे दूरंतो व 12222 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि अभी तक यह ट्रेन नियमित चलती थी। कोरोनो को देखते हुए इसे सप्ताह में एक दिन चलाने पर सहमति बन सकती है।