Today In Bilaspur: आज शहर में यह होने जा रहा है खास, खबर पढ़कर बनाइए दिनभर की योजना
Updated: | Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST)बिलासपुर। Today In Bilaspur: रविवार को पूरे अंचल में कई धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजन होने वाले हैं। बिलासपुर में आर्ट आफ लिविंग की ओर से नाड़ी परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। वहीं सैनिक भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। साहू संघ का युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह भी होगा। इसी तरह अंबिकापुर में संभाग स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जांजगीर में शासकीय कर्मचारी संघ का सम्मान समारोह होगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होने वाले हैं।
बिलासपुर
आर्ट आफ लिविंग व श्रीतत्व की ओर से नाड़ी परीक्षण शिविर आर्ट आफ लिविंग के हैप्पीनेस सेंटर नेहरू नगर में सुबह नौ बजे से।
भारतीय सेना भर्ती रैली के लिए जिले के युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण पुलिस ग्राउंड परिसर में सुबह 10 बजे से।
बौद्ध समाज की ओर से युवक-परिचय सम्मेलन त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में सुबह 10 बजे से।
नगर साहू संघ की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन देवकीनंदन दीक्षति सभाभवन में सुबह 10 बजे से।
शिव शक्ति पीठ मंदिर उचभट्ठी स्थित नव निर्मित सभा हाल में सूर्यवंशी समाज की बैठक दोपहर 12 बजे से।
एक मार्च से बुजुर्गों के होने वाले वैक्सीनेशन के लिए सीएमएचओ कार्यालय में बैठक दोपहर 12 बजे से।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की ओर से रायपुर में होने वाले छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए बिलासपुर जिले में क्रिकेट टीम का ट्रायल फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी मैदान में दोपहर एक बजे से।
स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप शाम छह बजे से।
अंबिकापुर
गांधी स्टेडियम में संभाग स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मैच खेले जाएंगे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम की टीम शहर में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने समझाइश देगी।
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव नर्मदापारा चिखलाडीह में आयोजित है जहां विभिन्न् धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने निवास तपस्या में आमजनों एवं पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
जांजगीर
भारतीय थल सेना भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों का रविवार की सुबह 5 बजे से शारीरिक परीक्षा का आयोजन जांजगीर के पुलिस ग्राउंड और अकलतरा के पंडित दीनदयाल स्टेडियम में किया गया है।
छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे नहरिया बाबा रोड स्थित कार्यालय में लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के हाई स्कूल क्रमांक - 1 के मैदान में आयोजित अंतर्विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्ना विभागों की कुल 16 टीम भाग ले रही हैं। पहले दिन 3 मैच खेले जाएंगे।
सर्व आदिवासी समाज की बैठक 28 पुरवरी को सुबह 11 बजे हनुमानधारा कुदरी बैराज के पास होगी। इसमें संगठन के अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाना है।
नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम भैंसदा में अखण्ड नवधा रामायण रविवार से कलशयात्रा के साथ होगा। मुख्य अतिथि गौरकापा मठ पंडरिया के महंत विवेकगिरी महराज होंगे। कलशयात्रा गोसाई तालाब से निकलकर हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी।
Posted By: Yogeshwar Sharma