Indian Table Tennis Federation: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के दूसरी बार उपाध्यक्ष बने शरद शुक्ला
Updated: | Fri, 26 Feb 2021 12:14 PM (IST)रायपुर। Indian Table Tennis Federation: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी का चुनाव वर्ष 2021-2025 के लिए पंचकुला (हरियाणा) में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला दूसरी बार भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का एसोसिएट सह सचिव बनाया गया।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश टेबल टेनिस संघ के महासचिव अरुण कुमार बेनर्जी, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव तथा दिल्ली के गुरप्रीत सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी दावा किया है कि वे पहले से अधिक सक्रियता से काम करेंगे ताकि खेल को समुचित स्थान मिलता रहे।
शरद शुक्ला को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष एवं विनय बैसवाड़े को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के एसोसिएट सह सचिव बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों ने जश्न मनाया। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव प्रेमराज जाचक भारतीय डाक विभाग की ओर से इस वार्षिक आमसभा में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि देश में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ का मान बढ़ा है। संघ के पदाधिकारियों को जो नई जिम्मेदारी मिली है,उस पर पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा। खेल गतिविधियों को बढ़ावा जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभा को पूरा मौका मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्लेयर को मिले, इस पर भी काम किया जाएगा। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान खेल गतिविधियों को लेकर मंथन किया गया।