International Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को लगेगा कौशल मेला
Updated: | Sun, 07 Mar 2021 06:45 AM (IST)रायपुर। International Womens Day: जिला कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर की ओर से रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है। आठ मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन जिला परियोजना लाइवलीहुड कालेज जोरा, रायपुर में होगा। यह मेला मुख्यत: महिलाओं के लिए होगा। इसी तरह 12 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) सड्डू रायपुर में, 15 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) धरसींवा में 18 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) आरंग में 22 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) अभनपुर में, 25 मार्च में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) तिल्दा में होगा।
इनमें युवक-युवतियां दोनों शामिल हो सकेंगे। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक होगा। शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि के साथ उपस्थित होकर आवेदक लाभान्वित हो सकते हैं। रोजगार सह कौशल मेला निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के लिए साक्षात्कार भी होगा।
शासकीय स्वरोजगारमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं आवेदन दिए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग होगी तथा उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए फोन नं.-0771-2539979, 0771-2443066 पर संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार सह कौशल मेला में निजी नियोजकों के साथ उपसंचालक रोजगार एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर उपस्थित रहेंगे।
सात हितग्राहियों का हुआ चयन
इधर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आज अपर कलेक्टर बीसी साहू की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में विधायक आरंग, रायपुर नगर पश्चिम, धरसींवा और रायपुर ग्रामीण के प्रतिनिधिगण तथा शासकीय विभागों के सदस्यगण उपस्थित थे। समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्यानुसार अनुसूचित जाति योजना में एक, अनुसूचित जनजाति योजना में एक और सफाई कामगार योजना में पांच आवेदक का चयन किया गया।