Sports News: गुजरात के माधविन कामथ गोंडवाना कप विजेता, डबल्स में परीक्षित एवं पारस जीते
Updated: | Fri, 26 Feb 2021 05:51 PM (IST)रायपुर। Sports News: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा गोंडवाना कप आल इंडिया मेंस टेनिस प्रतियोगिता (2.5 लाख) का आयोजन दिनां क 22 से 26 फरवरी तक यूनियन क्लब, छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। इसके मेन ड्रॉ के सिंगल्स एवं डबल्स के मैच शुक्रवार को यूनियन क्लब में फाइनल के मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा, कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा, लारेंस सेंटियागो कोषाध्यक्ष, डॉ. अतुल शुक्ला अध्यक्ष रायपुर ओलम्पिक संघ ने किया। महासचिव होरा ने इस अवसर पर आगामी माह में भिलाई में होने वाले आई टी एफ जूनियर एवं आई टी एफ सीनियर टूर्नामेंट की जानकारी दी। साथ ही छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा लगातार जूनियर टूर्नामेंट करने की बात कही।
इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा हैं। वहीं, प्रबीन नायक जो व्हाइट बेज रेफरी भी हैं, उनको आयता सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेन्द्र सिंह चौहान एवं साक्षी चुग है।
आज के फाइनल के परिणाम इस प्रकार है
माधविन कामथ (गुजरात) ने लोहित आकाश बद्रीनाथ (तमिलनाडु) को डेढ़ घंटे चले मैच में 6-2 ,7-6 (6) से, हराकर गोंडवाना कप का विजेता बनने कगौरव प्राप्त किया।
पुरुष युगल फाइनल
परीक्षित सोमानी (आसाम) / पारस दाहिया (हरियाणा) ने लक्षित एवं चंद्रिल सूद (पंजाब) ने को 7-6(7) 6-4 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
Posted By: Shashank.bajpai