Crime News: रायपुर में गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था माडल, गुस्से में प्रेमी ने कर दी हत्या
Updated: | Mon, 18 Jan 2021 09:23 PM (IST)रायपुर। Crime news : राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगा पाना पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा है। शहर में एक बार फिर खमतराई पुलिस थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है। संन्यासीपारा में एक माडल की हत्या से दहशत का माहौल है। चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है।
खमतराई थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वाले माडल का नाम कोच्ची है। मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि माडल कोच्ची आरोपित की गर्लफ्रैंड के साथ घूम रहा था, जिसे लेकर रविवार आधी रात उसका विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपित ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।
वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि माडल उसकी गर्लफ्रैंड के साथ घूम रहा था, जो उसे रास नहीं आया। गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दूसरी ओर डीडीनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगनिया तालाब के पास भी चाकू से एक युवक पर हमला किया गया। दो परिचित युवक आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। झगड़ा करते हुए आरोपित युगल किशोर साहू ने आकाश राजपूत को चाकू मार दिया। चाकू के वार से आकाश के पेट में गंभीर चोट आई है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
Posted By: Shashank.bajpai