रायपुर: रविवि ने जारी की गोल्ड मेडलिस्टों की सूची, कोरोना संक्रमण सामान्य होने के बाद होगा दीक्षांत समारोह
नवंबर-दिसंबर में कोरोना की सामान्य स्थिति को देखते हुए रविवि ने जनवरी में दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थीं।
Updated: | Fri, 28 Jan 2022 05:48 PM (IST)रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने गुरुवार को 16 विभागों के गोल्ड मेडलिस्टों की मेरिट सूची जारी की है, जबकि दीक्षांत को लेकर तिथि तय नहीं हो पाई है। रविवि प्रबंधन का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दीक्षांत समारोह कराना संभव नहीं है। स्थिति सामान्य होने पर ही दीक्षांत की रूपरेखा तय की जाएगी। बता दें कि नवंबर-दिसंबर में कोरोना की सामान्य स्थिति को देखते हुए रविवि ने जनवरी में दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब स्थिति यह है कि कक्षाओं से लेकर परीक्षा तक के संचालन की आनलाइन व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में दीक्षांत भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए संभव नहीं दिख रहा है।
बीएड की सेमेस्टर परीक्षा पांच से
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच फरवरी से आयोजित की गई है। यह परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। पूर्व में रविवि प्रबंधन द्वारा परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से किया गया था, लेकिन इस तिथि को संशोधित कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं आनलाइन आयोजित की जाएंगी।
रविवि में प्रावीण्य सूची में रहे छात्र
विभाग - प्रथम स्थान
एमएससी माइक्रोबायोलाजी - सत्यप्रकाश त्रिपाठी
एमएससी बायोटेक्नोलाजी - श्रुति पांडेय
एमएससी पर्यावरण विज्ञान - हेमा साहू
एमएससी बायोकेमेस्ट्री - वंदना सोनी
एमएससी बायोसाइंस - अस्लेश शर्मा
एमएससी इलेक्ट्रानिक्स - सोनू कुमार सिंह
एमएससी एंथ्रोपोलाजी - प्रिया यदु
एमएससी इंफारमेशन टेक्नोलाजी - अरुणा राव नायडू
शास्त्री - नारदमुनी धर दुबे
एमकाम - तृप्ति वर्मा
एमए पालिटिकल साइंस - भेखराम सिन्हा
एमए अंग्रेजी - शकिना एन. जिवानी
बीएससी - टोकेश्वर साहू
बीसीए - आयशा तबानी
बीकाम - खुशी लेखानी
आचार्य उत्तरार्ध - महाबीर राम
दो वर्षों का एक साथ करेंगे दीक्षांत
कोरोना संक्रमण की वजह से अभी दीक्षांत समारोह कराना संभव नहीं है। स्थिति सामान्य होने पर ही कार्यक्रम
होगा। संभवत: दो वर्षों के गोल्ड मेडलिस्टों के लिए एक साथ दीक्षांत करेंगे।
डा. केएल वर्मा, कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विवि, रायपुर
Posted By: Sanjay Srivastava