Society Concern: ब्राह्मण विविध घटकों को त्यागकर एक मंच पर आएं
Updated: | Mon, 08 Mar 2021 11:06 AM (IST)रायपुर। Society Concern: कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में दो दिवसीय अखिल भारतीय विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि अलग-अलग वर्ग उपवर्ग में बंटे ब्राह्मण अपनी सीमा को छोड़ें और अपनी एकता को बनाए रखें। तभी हम समाज मे देशभक्ति की भावना, मान्यताओं और संस्कार को बचा कर रख पाएंगे।
विशिष्ट अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन से समाज को नई दिशा मिलेगी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने कहा कि विद्वानों के विचार को संकलित करके इसका प्रकाशन कर देश भर में इसका प्रचार प्रसार करेंगे। समाज हर क्षेत्र में आगे है। इस क्रम को आगे रखने की दिशा में हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए।
सम्मेलन को सफल बनाने में ममता शुक्ल उपाध्यक्ष, राघवेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष संयोजक रज्जन अग्निहोत्री, पंडित अजय अवस्थी ,अतुल पांडे, विजय शुक्ल, सह सचिव ने योगदान दिया। सम्मेलन में मुंबई से कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शुक्ल, शानू शुक्ला, कानपुर से पं. महेश मिश्र, शिव सहाय ,देवास से पं. धर्मेंद्र मिश्र, इंदौर से पं.रामचंद्र दुबे, कुमार चक्रपाणी मिश्र, हैदराबाद से अशोक तिवारी सीमा मिश्रा, सुषमा तिवारी समेत काफी संख्या में अन्य शहरों से आए अतिथि शामिल हुए।