Raipur News: धमतरी जिले के 1500 घरों में हरिद्वार कुंभ के पवित्र गंगाजल स्थापना का लक्ष्य
Updated: | Mon, 18 Jan 2021 11:06 AM (IST)रायपुर। Raipur News: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हर-हर गंगे, घर-घर गंगे अभियान के तहत धमतरी जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक से जुड़े 1500 नए सदस्यों के घरों में हरिद्वार कुंभ का पवित्र गंगाजल विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इस वर्ष हरिद्वार में 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक आयोजित कुंभ मेला में कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को पहुंचने में कठिनाई होगी।
इस अभियान के अंतर्गत हमारे श्रद्धा, आस्था और विश्वास के प्रतीक मां गंगा के पवित्र जल की स्थापना प्रज्ञा पीठ, शक्ति पीठ के माध्यम से जिले के नए-नए गांवों के नए-नए परिवारों में किया जाएगा। शांति कुंज के निर्धारित व्यवस्था के तहत 11-11 गांवों के 24-24 परिवारों में पूजा-अर्चना कर यह पवित्र कार्य किया जाएगा। इसके लिए परिवारों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
40 दिवसीय विश्व स्तरीय साधना अनुष्ठान, गृहे-गृहे यज्ञ अभियान, मंडलों का पंजीयन, पुंसवन संस्कार एवं पांच कुंडीय यज्ञ की श्रृंखला चलाने पर चर्चा कर जानकारी दी गई। जिला सह समन्वयक अर्जुन सिंह उइके एवं प्रमुख प्रबध ट्रस्टी कुरुद मोहन यदु ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन दिलीप नाग ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उगेश बंसोर, टीआर साहू, कौशल साहू, गोविंद मीनपाल, माखन साहू, संतोष साहू, गजानंद साहू, अर्जुन सिंह उइके, मोहन यदु, तीरथ राम साहू, हीरालाल साहू, मोहन गंजीर, अश्वाराम साहू, डामन लाल साहू, रामसिंग सिन्हा, हरिशंकर सिन्हा, डॉ. रामचन्द्र मेश्राम, सोहन निषाद, पुरुषोत्तम निर्मलकर, मनोज साहू, प्रदीप देवांगन, देवनारायण जैन, सीएच बांडे, कृपा राम सिन्हा, पारस मणि साहू, जयराम साहू, लक्ष्मण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Shashank.bajpai